लो ब्लड प्रेशर :-
लो ब्लड प्रेशर ऑक्सीजन और पोषक तत्वों को मस्तिष्क तक पहुंचने से रोकता है। इसलिए इसे हल्के में न लें। आजकल के दौर मे किसी भी उम्र में ये रोग हो सकता है। परंतु 65 साल से अधिक उम्र के 15-20 प्रतिशत लोग इससे ग्रस्त रहते हैं,
ब्लड प्रेशर (90-60) को डॉक्टरी भाषा में हाइपो टेंशन कहते हैं। दुनिया की बहुत बड़ी आबादी को इसने प्रभावित किया हुआ है, लेकिन अक्सर लोगों को यह पता नहीं होता कि वह लो ब्लड प्रेशर से पीड़ित हैं। वैसे लो ब्लड प्रेशर अपने आपमें कोई बीमारी नहीं है, लेकिन यह शरीर में पल रही किसी गंभीर बीमारी जैसे हृदय रोग, तंत्रिका तंत्र की गड़बड़ी का संकेत हो सकता है।
लो ब्लड प्रेशर के लक्षण :-
छाती में दर्द, सांस फूलना, अनियमित धड़कन, तेज बुखार, गर्दन का अकड़ जाना, अगर ज्यादा लंबे समय तक लो ब्लड प्रेशर की समस्या हो तो उल्टी और डायरिया भी हो सकती है, बेहोशी, अत्यधिक थकान, कुछ समय के लिए धुंधला या कुछ दिखाई न देना।
शरीर के लिए अति आवश्यक विटामिन जैसे बी-12 और आयरन की कमी एनीमिया का कारण बन सकती है, जिससे ब्लड प्रेशर लो हो सकता है।
घरेलू उपचार :-
गाजर का रस और पालक का रस मिलाकर पीने से लो ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए लाभदायक साबित होता है।
टमाटर का रस निकालकर इसमें नमक और काली मिर्च मिलाकर लो ब्लड प्रेशर से तुरंत राहत मिलती है ।
जो लोग लो ब्लड प्रेशर से पीड़ित हैं उन्हें नमक ज्यादा खाना चाहिए।
वैसे तो नींबू पानी हाई ब्लड प्रेशर में काफी कारगर साबित होता है परन्तु यह लो ब्लड प्रेशर में भी लाभप्रद साबित होता है । खासतौर पर जब डिहाइड्रेशन की समस्या हो गई हो तो नींबू पानी में थोड़ा नमक और चीनी मिला कर पीने से शरीर को एनर्जी मिलेगी और साथ ही लीवर भी ठीक काम करता है ।
अगर आपको लगातार चक्कर आ रहे हों तो पानी ज्यादा पिएं।
एक कप शकरकंद का जूस दिन में दो बार पिएं। यह लो ब्लड प्रेशर का सबसे अच्छा घरेलू उपचार है।
मिट्टी के बर्तन में 32 किशमिश भिगोएं। बर्तन को पानी से पूरा भर दें। सुबह खाली पेट उन्हें एक-एक कर चबाएं, उसके बाद पानी पी लें।
तुलसी की 10-15 पत्तियों का रस निकाल लें और उसे एक चम्मच शहद के साथ खाली पेट खा लें।
सात बादाम को रातभर भिगोएं। उसका छिलका उतारकर पीस लें और दूध में थोड़ी देर उबाल लें। इसे गुनगुने रूप में पी लें।
जब लेटे हों तो सीधे उठकर खड़े न हों। पहले बैठें, कुछ सेकेंड रुकें, फिर उठकर खड़े हों।
कम से कम आठ गिलास पानी और तरल पदार्थ रोज पिएं।
खाने में नमक की मात्रा बढ़ा दें।
डॉक्टर की सलाह से खाने के साथ एक कप चाय या कॉफी पिएं।
Low Blood Pressure :-
Low blood pressure prevent oxygen and nutrition from reaching the brain. So don’t take it in light. This disease can happen at any age in these days. But 15-20 % of the people over 65 years old are suffering from it,
Blood Pressure (90-60) is called hypo tension in doctor language. It has affected the world’s largest population, but often people don’t know they suffer from low blood pressure. Well, blood pressure is not a disease in itself, but it could be a sign of any serious disease such as heart disease, nervous system.
Symptoms of low blood pressure :-
Chest pain, breathing, random heartbeat, fast fever, neck arrogance, if you have a long low blood pressure problem, it can also be the opposite and diabetes, fainting, extreme tired, blurry for a while or something Don’t show up.
The most needed vitamin such as b-12 and iron loss can cause your blood pressure, which can cause blood pressure.
Home Remedies :-
Drinking carrot juice and spinach juice can prove to be beneficial for blood pressure patients.
Remove tomato juice and add salt and black pepper to get relief immediately.
Those who suffer from low blood pressure should eat more salt.
By the way, lemon water is proved to be very useful in high blood pressure but it is also beneficial in low blood pressure. Especially when there is a problem of dehydration, drinking little salt and sugar in lemon water will help the body energy and also the liver works well.
Drink more water if you are constantly having an affair.
Drink a cup of potato juice twice a day. This is the best home remedy for low blood pressure.
Mix 32 raisins in the mud pot. Fill the pot with water. Empty stomach in the morning let them go one by one, then drink water.
Take out the juice of 10-15 leaves of basil and eat it empty stomach with a spoon of honey.
Wet Seven Almond all night. Take her away and eat it and grow in milk for a while. Drink it as a lukewarm.
When lying down don’t stand straight. Sit first, wait a few seconds, then stand up.
Drink at least eight glass of water and liquid daily.
Increase the amount of salt in food.
Drink a cup of tea or coffee with the doctor’s advice.
Add Comment