*पंच महाभूतो का महत्व वास्तु शास्त्र मे*
दर्शन, विज्ञान एवं कला से संबंधित प्राय सभी शास्त्र यह मानते है कि मानव सहित सभी प्राणी पंचमहाभूतों से बने हैं। अत: मानव का तन, मन एवं जीवन इन महाभूतों के स्वत: स्फूर्त और इनके असन्तुलन से निश्क्रिय सा हो जाता है। वास्तु शास्त्र में इन्हीं पॉंच महाभूतों का अनुपात में तालमेल बैठाकर प्रयोग कर जीवन में चेतना का विकास संभव है।
(1) क्षिति (2) जल (3) पावक (4) गगन (5) समीरा अर्थात् , पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, और आकाश।
धरती :- धरती के बिना जीवन एवं जीवन की गतिविधियों की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
जल :- जीवन के लिए जल की आवश्यकता होती है। जल ही जीवन है। इस सृष्टि से यह शास्त्र भवन निर्माण हेतु कुआं, नलकूप, बोरिंग, नल, भूमिगत टंकी, भवन के ऊपर पानी की टंकी आदि का विचार करना।
अग्नि :- जीवन में पृथ्वी, जल के बाद अग्नि का क्रम आता है। जिस प्रकार मानव जीवन में जब तक ताप है, गर्मी है तब तक जीवन है इसके ठण्डा पडते ही जीवन समाप्त हो जाता है। अग्नि तत्व प्रकाश के रूप में ऊर्जा का संचार कारता है।
वायु :- वायु की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, वायु के बिना जीवन संभव नहीं है। तब तक वायु सक्रिय व शुद्ध है ? तब तक जीवन है।
आकाश :- पंचमहाभूतों में आकाश का महत्व कम नहीं है। यह चारों तत्वों में सब से बड़ा और व्यापक है। इसका विस्तार अनन्त है। आकाश ही न होता तो जीवन ही नहीं होता।
* the importance of panch mahābhūtō in vastu shastra *Philosophy, science and art related to all the scriptures believe that all animals including human beings are made of pan̄camahābhūtōṁ. The Body, mind and life of the human being becomes like a niśkriya by the self-Colossus of these great devotees. The development of consciousness in life is possible by using the ratio of these five great excellencies in vastu shastra.(1) Kṣiti (2) Water (3) Pāvaka (4) Gagan (5) Samira, earth, water, fire, air, and sky.Earth :- Life and life activities cannot be imagined without the earth.Water :- Water is required for life. Water is life. Considering the construction of this shastra building from the universe, the tubewell, the boring, the faucet, the underground tank, the water tank above the building, etc.Fire :- Earth in life, fire comes after water. As long as there is heat in human life, there is a life till the time of the heat, it ends in the life. The fire element makes energy communication as light.Air :- Air is also important role, life without air is not possible. The air is active and pure till then? Life is till then.Sky :- The importance of the sky is not less in the pan̄camahābhūtōṁ. This is the biggest and comprehensive of all four elements. The expansion is eternal. If there was no sky, there would be no life.
Add Comment