*** Available online yoga classes, yoga therapy, yoga certification, and retreats***

Welcome

Glad to see you in our store

Heels pain and its ultimate treatment

जब भी हो एड़ी का दर्द करिये ये रामबाण दर्द नाशक प्रयोग
एडी का दर्द अति कष्टकारी होता है, अक्सर ये दर्द महिलाओ को अधिक होता है. सारा दिन खड़ा रहना या ऊंची एड़ी की सैंडल पहनना या हड्डी का बढ़ना इसके मुख्य कारण हैं. ऐसे में ये रामबाण उपचार सौ फीसदी असरकारक हो सकता है. आइये जाने
*प्रयोग की आवश्यक सामग्री*
*नौशादर –*एक चौथाई छोटा चम्मच. (ये आपको किसी भी पंसारी से मिल जाएगी)
*ग्वार पाठा (एलो वेरा ) –* आधा चम्मच
*हल्दी –* आधा चम्मच
*नुस्खा बनाने की और प्रयोग करने की विधि*
नौशादर एक पीस (एक चौथाई छोटा चम्मच) , गवार पाठा – आधा चम्मच, और आधा चम्मच हल्दी। एक बर्तन में गवार पाठा धीमी आंच पर गरम करे, उस में नौशादर और हल्दी डाले, जब गवार पाठा पानी छोड़ने लगे तब उसे एक कॉटन के टुकड़े पर रख ले और थोड़ा ठंडा करे।
जितना गरम सह सके, उसे एक कपडे पर रख कर एड़ी पर पट्टी की तरह बांध लीजिये, ये प्रयोग सोते समय करे क्योंकि इसे बाँध कर चलना नहीं है।
ये प्रयोग कम से कम ३० दिन तक पुरे धैर्य से करे। ये प्रयोग बिलकुल सरल और सर्वश्रेष्ठ है, एड़ी के दर्द वाले व्यक्ति को इसे ज़रूर आज़माना चाहिए.
जल्दी आराम के लिए आप साथ में एलो वेरा की सब्जी या घर पर बना हुआ जूस भी पी सकते हैं

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat