श्वास रोग
योग – करंजवे का गूदे 50 gm
पिप्पली 90 gm
को पीस कर अदरख के रस में घुटाई करे और काली मिर्च के बराबर गोली बना ले और सुबह दो या तिन गोली गुनगुने पानी से ले
दूसरा योग –
आक की कली जो खिली न हो 100gm
पिप्पली 50gm
लाहौरी नमक 50 gm
इन तीनो को पीस कर जंगली बेरी के बराबर गोली बना ले
एक एक गोली प्रतिदिन सेवन करे
तीसरा योग – सीप को जलाकर उसकी भस्म को अदरक के रस में घोट कर चने के वराबर गोली बनाकर सेबन करे
note- सीप भस्म मार्केट में बनी बनाई भी मिल जायेगी
इस सभी दवाओ के साथ कनकासव के दो ढक्कन दवा बराबर पानी के साथ सेबन करे
कफ प्रवृत्ति की चीजो से परहेज रखे और पेट साफ़ रखे कब्ज न रहने दे
Add Comment