अपने ऊपर तान्त्रिक प्रयोग का या अद्रश्य/अजब बिमारी का कैसे पता करें,,,
1) रात को सिरहाने एक लोटे मैं पानी भर कर रखे और इस पानी को गमले मैं लगे या बगीचे मैं लगे किसी छोटे पौधे मैं सुबह डाले । 3 दिन से एक सप्ताह मे वो पौधा सूख जायेगा है ।
2) रात्रि को सोते समय एक हरा नीम्बू तकिये के नीचे रखे और प्रार्थना करे कि जो भी नेगेटिव क्रिया हूई इस नीम्बू मैं समाहित हो जाये । सुबह उठने पर यदि नीम्बू मुरझाया या रंग काला पाया जाता है तो आप पर तांत्रिक क्रिया हुई है।
3) यदि बार बार घबराहट होने लगती है, पसीना सा आने लगता हैं, हाथ पैर शून्य से हो जाते है । डाक्टर के जांच मैं सभी रिपोर्ट नार्मल आती हैं।लेकिन अक्सर ऐसा होता रहता तो समझ लीजिये आप किसी तान्त्रिक क्रिया के शिकार हो गए है ।
4) आपके घर मैं अचानक अधिकतर बिल्ली,सांप, उल्लू, चमगादड़, भंवरा आदि घूमते दिखने लगे ,तो समझिये घर पर तांत्रिक क्रिया हो रही है।
5) आपको अचानक भूख लगती लेकिन खाते वक्त मन नही करता ।
6) भोजन मैं अक्सर बाल, या कंकड़ आने लगते है ।
7) घर मे सुबह या शाम मन्दिर का दीपक जलाते समय विवाद होने लगे या बच्चा रोने लगे ।
8) घर के मन्दिर मैं अचानक आग लग जाये ।
9) घर के किसी सदस्य की अचानक मौत ।
10) घर के सदस्यों की एक के बाद एक बीमार पढ़ना ।
11) घर के जानवर जैसे गाय, भैंस, कुत्ता अचानक मर जाना।
12) शरीर पर अचानक नीले रंग के निशान बन जाना ।
13) घर मे अचानक गन्दी बदबू आना ।
14) घर मैं ऐसा महसूस होना की कोई आसपास है ।
15) आपके चेहरे का रंग पीला पड़ना ये भी एक कारण हैं की जितना प्रबल तन्त्र प्रयोग होगा आपके मुह का रंग उतना ही पिला पड़ता जायेगा आप दिन प्रतिदिन अपने आपको कमज़ोर महसूस करेंगे।
16) आपके पहने नए कपड़े अचानक फट जाए, उस पर स्याही या अन्य कोई दाग लगने लग जाए, या जल जाए।
17) घर के अंदर या बाहर नीम्बू, सिंदूर, राई , हड्डी आदि सामग्री बार बार मिलने लगे।
18) चतुर्दशी या अमावस्या को घर के किसी भी सदस्य या आप अचानक बीमार हो जाये या चिड़चिड़ापन आने लग जाये ।
19) घर मैं रुकने का मन नही करे, घर मे आते ही भारीपन लगे,जब आप बाहर रहो तब ठीक लगे ।
इस तरह का अनुभव हो रहा हो तब माने की अद्रश्य बिमारी लगी है ।
How to find out a sorcerer experiment or an uncanny / ajab illness,,,1) in the night, let me fill a pot with water and put this water in the pot or in the garden, in a small plant in the morning. In a week since 3 days that plant will be dry.2) put a green lemon under the pillow while sleeping at night and pray that whatever negative action happens, it should be included in this lemon. If the lemon is found in the morning or the color is black, then you have a tantric action.3) if it starts to panic again and again, it starts sweating, hand feet become zero. All reports in doctor’s investigation come to normal. But if this happens often, then understand that you have become a victim of a theoretical action.4) in your house suddenly most of the cat, snakes, owls, bats, bhanvarā etc. started roaming, then understand the tantric action is happening at home.5) you suddenly feel hungry but don’t mind while eating.6) Food I often start getting hair, or pebble.7) in the morning, in the morning or evening, there was a controversy while burning the lamp of the temple or the8) in the temple of the house, I will suddenly get fire.9) sudden death of a member of the house.10) a sick reading after one of the members of the house.11) the animals of the house like cow, Buffalo, dog suddenly die.12) sudden blue mark on the body.13) suddenly dirty smell in the house.14) There’s someone around to feel like this in the house.15) this is also a reason for your face to fall yellow, as much as the strong system will be used, you will have to drink the color of your mouth. You will feel weak by day.16) the new clothes you wear suddenly burst, the ink, or any other stain, or burn.17) in the house or outside, lemon, vermilion, rye, bone etc. Are found to meet again and again.18) any member of the house or any member of the house or you should suddenly get sick or get caught.19) I don’t want to stop in the house, when you come in the house, you feel like a heaviness, when you stay outside,If this kind of experience is happening then it is a bad disease of mane.
Add Comment