*||पुरुष बांझपन का 100% आयुर्वेदिक इलाज||*
*पुरुष बांझपन->*
आपने अक्सर महिलाओं के बांझपन के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम पुरुष बांझपन के बारे में बात करेंगे| पुरुष बांझपन की बीमारी बहुत ही गंभीर बीमारी है और आज के समय में इस बीमारी से औरतों के मुक़ाबले पुरुष जयदा शिकार हो रहे हैं जो कि बहुत एक चिंता का विषय है |
*पुरुष बांझपन एक गंभीर समस्या*
पुरुष बांझपन का सबसे बड़ा कारण कम शुक्राणुओं का होना है | नि:स्न्तान्ता के लिए केवल महिलाएँ ही ज़िम्मेदार नही होतीं | भारत में सदिओं से देखा जाता है कि जब भी किसी दंपति को संतान नही होती है तो सबसे पहले पत्नी की दोषी माना जाता है
*पुरुषों में शुक्राणु कम होने के कारण*
ऐसे व्यक्ति जो सीधे गरम वातावरण में रहते हैं और काम करते हैं,जैसे हलवाई,सुनार जहाँ भट्टी की गर्मी से अंडकोष में शुक्राणु की संख्या में गिरावट देखी गयी है|पहलवान इत्यादि लोग जो लोग लंबे समय तक लंगोट पहनते है उनके अंडकोष शरीर की गर्मी से खराब हो सकते हैं जिस से शुक्राणुओं की संख्या वीर्य में कम होने लगती है|जंक फुड,रसायन मिश्रित खाद्या पदार्थ,फास्ट फूड का जयदा सेवन करने से विटामिन की कमी हो जाती है जिस से शुक्राणुओं की मॉर्टिलिटी में कमी आ जाती है|मोबाइल कभी भी जेब में रखकर ना घूमें,मोबाइल से निकलने वेल रेडीयेशन और लगातार पैरों पर laptop रखकर काम करने वाले पुरुषों में भी शुक्राणुओं की कमी और नि:सन्तान्त का खतरा बड़ जाता है |शराब,धूम्रपान और अन्य कोई भी नशा करने से भी स्पर्म कम हो जाते हैं,इसलिए ज़रूरत से ज्यादा नशा ना करें,अधिक मात्रा में शराब पीने से भी स्पर्म के संख्या में कमी आ जाती है |कॅरियर के चलते शादी की उम्र बाद जाने से स्पर्म की संख्या में कमी आ जाती है इसलिए शादी समय रहते कर लेनी चाहिए |पुरुषों के प्रज्नन क्षमता महिलाओं के मुक़ाबले 20 फीसदी कम होती है| ज्यादा वजन होने से हारमोनल असंतुलन होता है और इस से स्पर्म बनने में दिक्क्त आती है |
*पुरुष बांझपन के उपर शोध*
पुरुष बांझपन के उपर दो शोध किए गये इसमें वर्ष 1984 में 18 से 29 साल की उमर में 5% कपल इनफरटाइल(infertile) पाए गये वहीं 2010 में यह संख्या 13.7% हो गयी|मशहूर पत्रिका ब्रिटिश मेडिकल के अनुसार पिछले 50 साल में दुनिया भर में मर्दों में शुक्राणुओं की संख्या आधी रह गयी है| यह एक चिंताजनक बात है | 21वीं सदी में पिता बनने की हसरत पुरुषों के लिए तनाव का कारण है |
*पुरुष बांझपन के चिक्तिसकीय कारण*
सूजन अंडकोष की नस में सूजन होना, संक्रमण अंडकोष में किसी तरह का संक्रमण होना|हारमोन असंतुलन की कमी के कारण स्पर्म की संख्या में कमी आती है|द्वा,स्टेराइड्स(steroids),किमोतेरपी(chemotherapy),antifungal आदि कुछ द्वाओं का अधिक उपयोग से भी स्पर्म की संख्या में कमी आती है|यौन संक्रमित बीमारियाँ सिर्फ़ AIDS ही नही बल्कि दर्जनों बीमारियाँ हैं जो असुरक्षित यौन समंध करने से हो जाती हैं और यह इनफर्टिलिटी(infertility) के बड़े कारण हैं |अन्य बीमारियाँ जैसे TB,म्मस, गोनोरिया(gonorrhea), टाइफाइड(typhoid),स्मल्पॉक्स(smallpox),influenza आदि की कारण भी स्पर्म काउंट कम हो जाते हैं |
100 % Ayurvedic Treatment of *||पुरुष infertility || ** Male Infertility->*you have often heard about women’s infertility but today we will talk about male infertility. Male Infertility disease is a very serious disease and in today’s time, this disease is being victimized by men against women. That’s a lot of concern |* Male Infertility a serious problem *the biggest cause of male infertility is to be of less sperm |. Only women are not responsible for the sake of the world | in India, it is seen from the ladies that whenever a couple does not have a child, then the most First wife is considered guilty* due to sperm less in men *people who live and work directly in the hot atmosphere, such as halwai, Goldsmith, where the heat of the furnace was seen in the number of sperm in the testicles, hai|pahalavāna etc people who wear long-term nappies of their testicles body. The heat can be worse from which the number of sperm starts to decrease in semen. Food, chemical mixed foods, eating fast food, lack of vitamin, which reduces the deficiency of the sperm. Hai|Mōbā’ila, anytime pocket Do not walk in the mobile, the well-being of the mobile and the people working on the legs with laptop on their feet, also increase the risk of sperm and the risk of free. Alcohol, smoking and any other drugs are less than sperm. It is done, so do not get too much drunk than need, even drinking alcohol in more quantity comes in the number of sperm | due to the career, after the age of the marriage, the number of sperm is reduced, so the marriage time Should be taken by living | Men’s Fertility Capacity is 20 percent less than women |. Having weight is a hormonal imbalance and it makes it difficult to become sperm |* research on male infertility *Two research was done over male infertility, in the year 1984, 5 % of the couple were found in the age of 18 to 29 years of age. There is 13.7 % in 2010 Be Magazine British medical according to the British medical, in the last 50 years, the number of sperm in men around the world has remained half. This is a worrying thing | the desire to become a father in the 21th century is the reason for the |* Medical reasons for male infertility *Swelling in the vein of the swollen testicles, infection in the scrotum of any kind of infection is deficient in the number of sperm due to lack of hormonal imbalance. …………………. Also lack the number of sperm |. Infected diseases are not only aids, but dozens of diseases that are caused by unprotected sexual intercourse and are the major causes of inapharṭiliṭī | other diseases like TB, mas mas, Gonorrhea ( Gonorrhea), the causes of typhoid (what), smalpŏksa, etc. Also reduce sperm count |
Add Comment